अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने किया सोनौली सीमा का दौरा, पीएम के अयोध्या दौरे को लेकर की बैठक,अलर्ट जारी
सोनौली महराजगंज । अपर पुलिस महानिर्देशक दावा शेरपा ने भारत नेपाल की सोनौली सीमा का दौरा कर सतर्कता एवं सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए है। पाँच अगस्त को प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर सरहद पर अलर्ट जारी किया गया है। जिसको लेकर सोनौली सीमा पहुच कर उन्होंने नेपाल के अधिकारियों और स्थानीय एसएसबी कस्टम आब्रजन और खुफिया विभाग के साथ एक बैठक कर शांति सुरक्षा का जायजा लिया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार की दोपहर एडीजी गोरखपुर ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया इसके बाद वह सोनौली के एसएसबी कैम्प में नेपाल और भारत के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सीमा सुरक्षा, तस्करी ,मानव तस्करी ,घुसपैठ को रोकने पर सहमति बनी।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे, स्वतंत्रता दिवस और आने वाले त्यौहार को लेकर यह दौरा था। नेपाल के साथ भी इस समय सम्बन्ध को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। सोनौली सीमा काफी संवेदनशील है। खुली सीमा का फायदा उठाकर देश विरोधी तत्व घुसपैठ की कोशिश कर सकते है। नेपाल सीमा पर बहुत सारे गाँव ऐसे है जो नो मेंस लेंड के करीब है। कुछ इनपुट मिला है। जिसको लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी हुआ है। नेपाल रूपनदेही जिले के एसपी ,एसएसबी और स्थानीय एजेंसियों के साथ बैठक कर शांति और सुरझा की जानकारी लिया गया।
इस मौके पर एसएसबी 66वी वाहिनी कम्पनी कमांडर एएस राठौर, रूपनदेही जिले के एसपी हेम राज थापा,डीएसपी खड़क बहादुर खत्री, क्षेत्राधिकारी नौतनवा रणविजय सिंह, कोतवाल सोनौली आशुतोष सिंह, चौकी प्रभारी अशोक कुमार बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी, समेत खुफिया विभाग के कई मौजूद रहे।