अब रूपा गांगुली बोली सुशांत सिंह राजपूत के मामले की हो सीबीआई जांच, कहा अगर सुसाइड नोट नहीं मिला तो कैसे किया आत्महत्या घोषित !
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे देश आक्रोशित है। पूरा देश लगातार यह गुहार लगा रहा है की यह पता लगाया जाए कि सुशांत सिंह राजपूत ने आंखें आत्महत्या क्यों की है। ऐसे में बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बैठ चुका है। एक तरफ जहां नेपोटिज्म को लेकर बातें कहीं जा रही हैं। तो दूसरी तरफ लगातार सेलिब्रिटीज ही दूसरे सेलिब्रिटी पर कुछ ना कुछ टिप्पणी कर रहे हैं। वही आप बी आर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली ने सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
रूपा ने अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए हैं। जिनमें उन्होंने हैशटैग #CBIFORSUSHANT लिखा हुआ है। इन ट्वीट्स में रूपा ने कई सवाल किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है क्या जांच बहुत जल्दबाजी में हुई है। और फॉरेंसिक टीम 15 जून को क्यों वहां पहुंची। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि क्या उसके शरीर से किसी तरह के जहर के अवशेष मिले?
रूपा गांगुली ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच करके उन्हें वेरीफाई किया गया कि घर में किसी ने प्रवेश नहीं किया था। उन्होंने पूछा कि जब कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे सुसाइड कैसे घोषित कर दिया? रूपा ने लिखा कि डिप्रैशन के पॉइंट की तरफ इशारा करके शायद उस असल बिंदु पर से ध्यान हटाया जा रहा है जिसके चलते सुशांत की मौत हुई।
एक ट्वीट में रूपा गांगुली ने यह भी लिखा है मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि इतना ब्रिलिएंट पर कमाल का इंसान इस तरह का रास्ता क्यों चुनेगा बिना किसी के उकसावे के। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें या तो नहीं जोड़ा गया है या जिन की सफाई नहीं दी गई है।
बता दें कि रूपा गांगुली के अलावा दूसरी और भी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी तक ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। मनोज तिवारी सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचकर उनके पिता से मिले थे। जहां पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी।