एक्टर समीर शर्मा ने की आत्महत्या, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में कर चुके हैं काम
2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खराब ही रहा है। बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के कलाकारों ने कोई ना कोई साथी इस साल खोया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई कलाकारों के आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब खबर है कि टीवी एक्टर समीर शर्मा ने भी खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई में ही आत्महत्या की है।
समीर शर्मा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में एक बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं। वह छोटे पर्दे के जाने माने कलाकार हैं। बता दें कि समीर शर्मा 44 वर्ष के थे जब उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। समीर शर्मा ने बुधवार रात मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में फांसी लगाई है। मलाड पुलिस के मुताबिक समीर नहीं इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था। रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था। जिसके बाद पूरे अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई।