प्रदर्शन में हिंसा करने वाले 250 हिरासत में, AMU में इंटरनेट सेवाएं बहाल
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के चलते शनिवार को उत्तर प्रदेश में हिंसा देखी गई। इसके चलते सोमवार तक उत्तर प्रदेश में मरने वालो की संख्या 18 पहुँच गई। वहीँ, हिंसक प्रदर्शनों के दौरान तकरीबन 250 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीँ, 70 लोगों को जेल भेजा गया। इसके साथ ही अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। बता दें कि CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद से यूनिवर्सिटी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी।
गौरतलब है कि शनिवार को हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जुर्माना वसूली नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं चुकाने की स्थिति में पुलिस उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क कर लेगी। बता दें कि लखनऊ में हुई हिंसा के मामले में पकडे गए कई लोग पश्चिम बंगाल से सम्बंधित मिले। पुलिस के अनुसार, लखनऊ में हिंसा के दौरान इन लोगों को बंगाल से बुलाया गया था।