जानिए ट्विन टावर के मलबे का एक्शन प्लान।
नोएडा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने जा रहा है जिसके बाद इस मलबे को ढककर रख दिया जाएगा। ट्विन टावर से निकला हजारों टन
ट्विन टावर के मलबे को लेकर करना होगा काम, लॉन्च होगा ग्रेडेड रीस्पान्स लॉन्च।
नोएडा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने जा रहा है जिसके बाद इस मलबे को ढककर रख दिया जाएगा। ट्विन टावर से निकला हजारों टन मलबा 1 अक्टूबर तक ढक दिया जाए।
देश भर में सबसे चर्चित नोएडा सेक्टर-93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पर 28 अगस्त के दिन सुरक्षित तरीके से गिरा दिया गया था. सुपरटेक ने एक साथ दो टावर का निर्माण किया था जिसमें से एक की उंचाई 32 मंजिल थी वहीं दूसरे की ऊंचाई थोड़ी कम थी जिसके बाद ट्विन टावर के आसपास रहने वाले सोसाइटी के लोगों ने इस मुद्दे को शासन और प्रशासन के सामने रखा कि नियमों कि अनदेखी करके ट्विन टावर बनाया गया है। एक ओर जहां आरडब्ल्यूए ने ट्विन टावर को अवैध घोषित करवाने की लड़ाई जीत ली और इसे गिरा दिया गया लेकिन अब जो अगली चुनौती है वो है ट्विन टावर का मलबा उठाना और इस जगह को जल्द से जल्द साफ करना। ट्विन टावर गिरने के बाद वहां हजारों टन मलबा इकट्ठा हो गया है।