तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जनपद शामली में फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ फोटो अपलोड करने वाले युवक को शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से हाथ में तमंचा लेकर खींचवाए गए फोटो वायरल होने के बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी और आज पुलिस ने उसे दोनों तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है

आपको बता दे कि जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा थानाभवन निवासी रईस पुत्र शहीद ने अपनी फेसबुक पर दो अवैध तमंचो के साथ फोटो अपलोड कर दिया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल फोटो का संज्ञान पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव ने लेते हुए मामले की जांच थानाभवन पुलिस को सौंप दी थी। थानाभवन पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान थानाभवन के मोहल्ला शाह विलायत निवासी रईस पुत्र शहीद के रूप में की और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से फोटो में दिखाए जा रहे अवैध 12 बोर का एक तमंचा 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें-अपहरणकर्ताओं को गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसपी शामली सुकृति माधव ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पकड़े गए युवक के पास तमंचे कहां से आए थे और उसे बेचने वाला कौन है इन सब की भी जानकारी शामली पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है और इसमें जो भी आगे सामने आएगा उस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button