लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा पहुंचे क्राइम ब्रांच के दफ्तर, पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद सांसद अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंच गए है. इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा आज पेश होकर अपना बयान जांच एजेंसी के सामने दर्ज कराएगा. उधर, आशीष वकील अवधेश सिंह ने दावा करते हुए कहा कि आरोपी भागा नहीं है, आज पुलिस के सामने हाजिर होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से आशीष पुलिस के सामने पेश नहीं हो सका.

बता दें क‍ि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शुक्रवार दिन को पुलिस लाइन में नहीं पहुंचे, जहां उन्हें लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है. बताया जा रहा है क‍ि आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन वह अब तक नहीं पहुंचे हैं. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गए थे. पुलिस ने अब दोबारा नोटिस चस्पा कर आशीष को शनिवार को पेश होने का कहा है.

उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम की सबसे बड़ी अनपरा तापीय परियोजना में शनिवार सुबह कोयले का स्टॉक एक लाख टन से भी नीचे आ गया है. कोयले की आपूर्ति कम होने के कारण अनपरा ए व बी परियोजना की इकाइयों के लगातार कम लोड पर संचालित किए जाने से पावर कारपोरेशन को सस्ती बिजली से वंचित होना पड़ रहा है. ऐसे में सूबे में अभी बिजली संकट और गहरा सकता है. कोयले की कमी के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कई इकाइयों के बंद होने और कई के कम लोड पर संचालित होने से प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता काफी कम हो गई है.

Related Articles

Back to top button