डीयू के लिए एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी
गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा तथा डीयू में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुद्दा उठाएगी एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। डीयू 2023 चुनाव के लिए एबीवीपी ने क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्याय, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, जिसमें एबीवीपी की ओर से तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष, सुशांत धनखड़ को उपाध्यक्ष, अपराजिता को सचिव तथा सचिन बैसला को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी नामित किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने कहा कि,” अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक करने, छात्राओं की सुरक्षा व उचित प्रतिनिधित्व, सस्ती शिक्षा आदि विषयों को उठाएगी।”
एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि,” एबीवीपी छात्रसंघ के चुनाव को एक उत्सव को रूप में मनाती है। दिल्ली विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रमुखता से उठाती आई है। अब तक की कैंपेन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सामने नए हॉस्टल बनाने, सेनेटरी नेपकिन वैडिंग मशीन लगाने, स्पोर्ट्स की सुविधाएं बेहतर करने जैसे मुद्दे सामने आए हैं, हम इन मुद्दों को पूरा करने का काम करेंगे।”