पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक ने बुमराह को कहा बच्चा, अपने मुंह मियां मिट्ठू बने
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जा रहा है | दुनियाभर के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर उनकी गेंदबाजी का लोहा मान रहे हैं | मगर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की राय इससे अलग है | यहां तक कि रज्जाक ने बेतुका बयान देते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह तो बच्चे हैं और मुझे उनका सामना करने में कोई परेशानी नहीं होती | अब्दुल रज्जाक ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था |
पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘मैंने अपने समय में विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना किया है | मुझे जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेलने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होती | मेरे खिलाफ उन पर दबाव होता | मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और नेट्स पर वसीम अकरम जैसे गेंदबाज का सामना किया है | इसलिए जसप्रीत बुमराह तो मेरे सामने बच्चे हैं | मैं आसानी से मैदान पर उनकी पिटाई करता और उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करता |’
साल 1996 से लेकर 2011 तक पाकिस्तान के लिए खेलने वाले अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है | उनका एक्शन थोड़ा अजीब है, लेकिन वह गेंद की सीम को बिल्कुल सही स्थिति में जमीन पर पटकते हैं, यही वजह है कि वो इतने प्रभावशाली हैं |’ अब्दुल रज्जाक की गिनती अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडरों में की जाती थी | साल 2002 में वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज थे |