AAP का किसानों को जबरदस्त समर्थन, संसद से लेकर दिल्ली सीमा तक साथ दे रहे नेता

 

आम आदमी पार्टी के सांसद जहां संसद में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ AAP के दिग्गज दिल्ली सीमा पर किसानों का उत्साह बढ़ाने और उनके लिए पानी और अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कि लिए पहुंच रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और किसानों का उत्साह बढ़ाया।

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सिंघू बॉर्डर पहुंचे हैं। उनके साथ ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा भी मौजूद हैं। आंदोलनरत किसानों के लिए पानी के टैंकरों और शौचालय की व्यवस्था को देखने के लिए आप नेता यहां पर आए हैं।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री गुरुवार को कह चुके हैं कि ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं लेकिन इसके कारण किसान आंदोलन नहीं रुकना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की 9 वीं बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन उनके अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए संघर्ष है।

हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार उसे सजा दे सर

सीएम ने कहा कि ने कहा गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उसे सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा से किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं हो सकता है। हमने प्रदर्शनकारी किसानों को शांतिपूर्ण समर्थन दिया है। केजरीवाल ने कहा जो कोई भी इसके लिए जिम्मेदार है वह सजा का हकदार है और उन लोगों के बारे में मैं नहीं कह रहा हूं जिनके खिलाफ पुलिस ने फर्जी मामले दर्ज किए हैं। जो भी जिम्मेदार हैं और जो भी पार्टी जिम्मेदार हैं उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस देश में किसान दुखी है वहां कभी समृद्धि नहीं हो सकती।

Related Articles

Back to top button