“आप” विधायक प्रकाश जरवाल को डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा
दिल्ली में एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और अन्य आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया। इन सभी को शनिवार को एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्हें अब चार दिनों की रिमांड पर भेजा गया है।
बता दें कि पिछले महीने 18 अप्रैल को दिल्ली के नेब सराय इलाके के एक डॉक्टर राजेंद्र सिंह (52) ने खुदकुशी कर ली थी और सुसाइड नोट पर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि मृत डॉक्टर के आवास से एक लिखित पर्ची मिली जिसमें कहा गया है कि आप विधायक जरवाल उसकी मौत के जिम्मेदार हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश चार वालों को गिरफ्तार कर लिया था।
वही आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जरवाल ने कहा था कि यह असंवैधानिक है और मेरे साथ साजिश हो रही है। बता दे की प्रकाश जरवाल दिल्ली के देवली विधानसभा से विधायक हैं। वही इस सब के बाद कोर्ट ने विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिन्हें आप 4 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। प्रकाश जरवाल के साथ अन्य आरोपियों को भी रिमांड पर भेजा गया है।