AAP List Uttarakhand: आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट
AAP उत्तराखंड चुनाव के लिए जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन्हें मिला टिकट
लखनऊ: विधानसभा चुनाव पास होने की वजह से सभी पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. ऐसे में आज मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. आप के इस लिस्ट में बद्रीनाथ विधानसभा से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह विष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोर नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता (एसटी) से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुन्हेंड़ा और गंगोलीहाट (एससी) से बबिता चंद को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले AAP ने तीसरी लिस्ट भी की थी जारी
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 14 जनवरी को तीसरी लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. अब तक इस चौथी लिस्ट को मिलाकर आप उत्तराखंड में 61 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. ऐसे में 70 विधानसभा सीटों में से 9 पर ही उम्मीदवारों की घोषणा बची है. चर्चा है कि अगली लिस्ट में बचे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को रिजल्ट भी आ जाएंगे.