देश में जनता तो दूर अब नेता ही नहीं रहे सुरक्षित, इस नेता का हुआ अपहरण।
देश में जनता तो दूर अब नेता ही नहीं रहे सुरक्षित, इस नेता का हुआ अपहरण।
हिमाचल प्रदेश के चुनाव के बाद अब गुजरात के चुनावों की ओर सभी राजनीतिक दल अपना ध्यान बनाई हुए है । गुजरात चुनावों की कहानी एक मैं मोड़ सामने आया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का यह कहना है कि , पार्टी की उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण किया गया है। मनीष सिसोदिया का यह भी कहना है कि अपहरण करने के पीछे का कारण , उनसे उनकी उम्मीदवारी का नामांकन वापस लेना है। इसमें अपराधी कामयाब भी हुए है । गुजरात में सियासी खेल के साथ सियासी अपराध कितना बढ़ सकता है इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है।
मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया है इससे बड़ी इमरजेंसी आयोग के लिए और क्या हो सकती है? घटना की वजह से मनीषा तुरंत केंद्र चुनाव के दरवाजे पर जा चुके हैं। अब देखना यह है पार्टी के उम्मीदवार सुरक्षित वापी में वापस आएगी या या अपराधी अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे।