युवक को मारी गोली, ये बड़ी वजह आई सामने
आज हम 21वीं सदी में पहुँच चुके है लेकिन जात पात का जहर अभी भी लोगों के खून से निकलने का नाम नहीं ले रहा है। करीब डेढ़ साल पहले जात बिरादरी को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है जहां पर बाइक सवार दो लोगों ने खेत पर जा रहे युवक को गोली मारकर उसे घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद युवक को परिजनों ने आनन-फानन में शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें-जानिए क्यो मारी लखनऊ के दरोगा ने खुद पर गोली
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पुरमाफी का है जहां के रहने वाला आशु नाम का युवक को बाइक सवार दो युवको ने खेत पर जाते समय गोली मार दी। गोली लगने से आशुगंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। आशु का आरोप है कि जिन दो बाइक सवार युवको ने उसको गोली मारी है वह मेरठ के मवाना के रहने वाले हैं। आशु ने बताया कि वह मेरठ विश्वविद्यालय का बीबीए सेकण्ड ईयर छात्र है और करीब डेढ़ साल पहले जात पात को लेकर उसका मवाना के रहने वाले युवकों के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उसने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था जिसके बाद उसे जेल हो गई थी और अब वह जमानत पर घर आया हुआ है। आज उसी मामले को लेकर उस पर जानलेवा हमला किया गया है। आंसुओं ने बताया कि हमलावरों ने उस पर एक के बाद एक 3 गोलियां चलाई पहले दो गोलियों से तो वह किसी तरीके से बच गया लेकिन तीसरी गोली उसके पैर में जा लगी और वह घायल होकर खेत में गिर पड़ा जिसके बाद दोनों हमलावर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।