टिक टॉक के पागलपन में चली जाएगी जान! सावधान !
लोगों पर टिकटॉक ऐप का ऐसा पागलपन सवार हो रहा है, कि एक युवक विडियों बनानें के लिए नदीं में कूद गया, जिसके बाद युवक पानी के बहाव के साथ पुलिया में जाकर फस गया | अब अन्य लोगों की मदद से युवक को नदीं से बाहर निकाल लिया गया है |
जैसा की आप सभी जानतें है कि सोशल मीडिया ने देश की युवा पीढ़ी को अपने कब्जें में लिया हुआ है | इसी क्रम में मोबाइल में टिक-टॉक नामक एप भी चलाई जाती है, टिक-टॉक एप में आम नागरिक अपनी रोज़ाना की गतिविधियां, कॉमेडी वीडियों, शायरी व अन्य कई तरह के खतरनाक विडियों भी अपलोड करते हैं | ऐसा ही एक किस्सा नीमच जिलें में देखनें को मिला है ।
जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोंमीटर की दूरी पर ग्राम महागढ में एक बड़ा हादसा होतें होतें टला है | यहां पर तेज बारिश के बाद नदी और नाले उफान पर है | गांव का ही एक युवक रामसिंह बहती नदीं में टिक-टॉक का विडियों बनानें का नया तरीका निकाल रहा था | उस युवक ने टिक-टॉक पर विडियों बनानें के लिए पानी में छलांग लगा दी | जी हां युवक पर विडियों बनानें का ऐसा पागलपन था कि उसनें मौत के मुहं में ही छलांग लगा दी। जिसके बाद युवक बहतें पानी के साथ पुलिया के बीच के पाइप में आकर फस गया | इस दौरान युवक का केवल चेहरा ही नज़र आ रहा था| घटना के बाद राहगिरों और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक को नालें के बाहर निकाला गया और मनासा अस्पताल पहुंचाया गया | हालांकि युवक को इस घटना में मामूली चोट आई थी | लेकिन जरा भी देर या कुछ और अनहोनी होती तो युवक की जान भी जा सकती थी।