महिला बच्चो संग पानी कि टंकी पर खुदकुशी करने चढ़ी, बिजली विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

गोरखपुर। सहजनवां गीडा सेक्टर 22 में महिला चार बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला का बच्चों संग खुदकुशी की कोशिश की खबर पाते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर किसी तरह से नीचे उतारा गया। महिला ने बताया कि उसका बिजली विभाग के अफसरों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, महिला के पति सुभाष चंद बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी थे। लाइनमैन की नौकरी के दौरान उन्हें सरकारी आवास मिल गया था। उनकी मौत 30 मई 2019 को हो गई मगर पत्नी उर्मिला बच्चों के साथ वहीं पर रहती थी। नियमानुसार वह घर में नहीं रह सकती है इस वजह से जेई सुरेश यादव ने मकान खाली करने को कह दिया। इसे लेकर महिला काफी परेशान हो गई और शुक्रवार को पानी की टंकी पर चढ़ गई।

उसने खुदकुशी की बात कही जिसके बाद पुलिस पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा जा सका। गीडा सीईओ संजीव रंजन ने बताया कि अधिकारिक रूप से मकान महिला को नहीं दिया गया था। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button