गोंडा : गुरु पूर्णिमा के दिन एक महिला ने 4 स्वस्थ बच्चो को दिया जन्म
कोरोना काल के इस महामारी के बीच एक महिला ने आज 4 स्वस्थ बच्चो को जन्म दिया है जिसमे 2 लड़के है व् 2 लड़किया है बच्चे आपरेशन से पैदा हुए है यह किलकारियां आज गुरु पूर्णिमा के दिन एक नर्सिंग होम में गूंजी नर्सिंग होम की संचालिका डाक्टर ने कहा कि गुरु पर्व पर यह मेरे तरफ से गुरुओ को तोहफा है परिजनों ने अल्लाह को शुक्रिया कहा है।
कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो देता छप्पर फाड़ के। आज गुरु पूर्णिमा के दिन गोंडा में कुछ ऐसा ही हुआ जहाँ गोंडा शहर के एक नर्सिंग होम में इस महिला को एक दो नहीं बल्कि चार स्वस्थ बच्चे पैदा हुए है। हालांकि यह बच्चे आपरेशन से हुए है लेकिन माँ समेत सभी बच्चे स्वस्थ है इनमे से दो लड़के है और दो लड़किया है कोरोना काल में पैदा हुए इन चारो बच्चो की माँ को पहले ही एक औलाद थी अब उसके घर में इन चारो की भी किलकारियां गूंजेगी परिजनों ने इसे अल्लाह की नेमत मानकर शुक्रिया अदा किया नर्सिंग होम संचालिका डॉक्टर ने कहा कि यह पेशेंट नौ महीने मेरे ट्रीटमेंट में थी और आज इतना अच्छा दिन है गुरु पूर्णिमा का दिन और आज यह चार बच्चे यहां ऑपरेशन द्वारा पैदा हुए हैं क्योंकि यह चारों बच्चे बेड़े थे सीधे नहीं थे इसलिए हमें ऑपरेशन करना पड़ा मुझे लगता है की आज के इतने शुभ दिन पर यह मेरे तरफ से मेरे गुरुओ को तोहफा है क्योंकि उन्होंने जो हमको सिखाया है यह उसी का परिणाम है कि आज मैं इन चार बच्चों को इस दुनिया में लाने में एक माँ की मदद कर पाई।