प्रेगनेंसी के नाम पर सरकार को 98 लाख का महिला ने लगाया चूना ।
इटली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला चर्चा में है। बताया जा रहा है कि, एक 50 साल की महिला ने एक या दो बार नहीं, बल्कि खुद को 17 बार गर्भवती बताकर 98 लाख रुपये का सरकारी लाभ लिया है।
यही नहीं इसके लिए महिला ने बकायदा प्रेग्रेंसी और अबॉर्शन के नाम पर अपने ऑफिस से मैटरनिटी लीव भी ली है। इस मामले पर से जब पर्दा उठा, तो लोग हक्के-बक्के रह गए और इंटरनेट पर एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई।
स्कैम करने के लिए 17 बार गर्भवती होने का नाटक किया। वो अपने कपड़ों में तकिया लगाकर घूमा करती थी। अब उसे जेल हो गई है। उसने 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। ये पैसे बच्चों के लिए वित्तीय मदद के तौर पर सरकार की तरफ से मिलते थे। महिला की पहचान 50 साल की बारबरा आयोले के तौर पर हुई है।
वो अपनी फर्जी प्रेगनेंसी के कारण सरकारी वित्तीय सहायता का फायदा तो उठा ही रही थी, साथ ही दफ्तर से भी बार बार लंबी छुट्टी ले लेती थी। वो साल 2000 से इस नाटक को कर रही है। यानी महिला को ऐसा करते हुए 24 साल हो गए।