रीवा से मैहर जा रहा दर्शनार्थियों से भरा वाहन पलटा, एक की मौत, 13 घायल
रीवा। मॉ शारदा देवी के दर्शन के लिए मैहर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम शाह मोड़ में तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। वाहन में सवार 14 यात्रियों में से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 100 डायल की मदद से संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है । 13 घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी यात्री रीवा जिले के गुढ़ तहसील में स्थित अमिलिहा ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं जो रविवार सुबह रीवा से मैहर के लिए रवाना हुए थे, सभी यात्री मां शारदा के दर्शनों के लिए जा रहे थे तभी रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम शाह मोड़ में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया । स्थानीय लोगों के द्वारा 100 डायल में सूचना दी गई । मौके पर पहुंची रामपुर बाघेलान पुलिस के द्वारा सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है।
घायल दर्शनार्थियों में संतोष यादव पिता जयपाल 32, संदीप पिता संतोष यादव 13, बुझाने यादव पति संतोष 30, सोनम पिता संतोष 12, पूनम पिता संतोष 16, शिवम पिता संतोष यादव 8, ललउ पिता छोटेलाल यादव 50, रामकली पति जयपाल यादव 48, छोड़ यादव 50, कौशल कोल पिता लालमन कोल 45, सरोज यादव पति ललाउ यादव 35, राजेश पिता शुरेस यादव 40, भीमसेन यादव पिता छोटा यादव 56 वर्ष सभी निवासी ग्राम अमिलिहा थाना गुढ़ शामिल हैं । इस हादसे में रवी यादव पिता मनोज यादव उम्र 7 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा थाना गुढ़ की मौत हो गई है।