खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रति जागरूकता को लेकर स्टेडियम से ढोल नगाड़े की थाप के साथ मशाल जुलूस निकाला गया
आजमगढ़ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर मशाल जुलूस आज सुबह स्टेडियम से निकाला गया। इस दौरान खेल का शुभंकर का प्रतीक भी मौजूद रहा। खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर आज सुबह स्टेडियम से ढोल नगाड़े की थाप के साथ मशाल जुलूस निकाला गया। आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज एडीएम अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी का भी शामिल हुए। डीएम ने अपने हाथों से नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी को मशाल सौंपी जिनके पीछे सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी छात्र छात्राएं भी दौड़ते रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में विशेष रूप से जिमनास्टिक और योगा का प्रदर्शन व अभ्यास भी किया गया। बता दें कि 1 दिन पूर्व ही मऊ से सठियांव के रास्ते आजमगढ़ जनपद में मशाल यात्रा प्रवेश कर गई थी। आज सुबह तय कार्यक्रम के अनुसार मशाल यात्रा निकाली गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है। खेल के प्रति खिलाड़ियों, छात्र छात्राओं में रुझान बढ़े इसी को लेकर मशाल यात्रा निकाली गई है।