गौशाला के पास मृत गायों के अवशेष फकने से बाघ ने जमाया डेरा, किसान परेशान
पीलीभीत में बीते कई दिनो से बाघ से जुड़ी खबरे सामने आ रही है जिसके चलते आज किसानों को बाघ से काफी दिक्कत हो रही है जिस जगह पर बाघ है उस जगह धान के चार क्रय केंद्र और गन्ना खरीद का एक केंद्र लगा हुआ है इन केंद्रों पर जगह जगह पर लिख दिया गया है की आस पास बाघ है सावधान रहें वही बाघ लोगों को आते जाते आराम से दिख रहा है हम आपको आज बताएंगे कि बाघ ने इस जगह पर अपना डेरा क्यों जमा रख जमा रखा है और क्यों किसी पर अटैक नहीं करता हमारी टीम बीते 3 दिन से मौके पर है,और बाघ पर नज़र बनाये हुए हैं, इन तीन दिनों में हमारे सम्बदाता को कई बार बाघ देखने को मिला।
पहले जरा यह देखिए यह है पीलीभीत में कलीनगर क्षेत्र में लगे धान क्रय केंद्र इन केंद्रों पर रात दिन किसान अपना धान बेचने आते हैं लेकिन जरा गौर से देखिए क्या लिखा यहां है यहां लिखा है आसपास बाग है सावधान रहें तहशील कलीनगर से गुजरने वाली हरदोई ब्रांच नहर को बाघ ने अपना घर बना लिया है नहर के दोनों तरफ धान के चार क्रय केंद्र और गन्ना तौल का एक सेंटर लगा है लोगों को सावधान करने के लिए गांव वालों ने क्रय केंद्रों पर जगह-जगह पर किसानों के लिये लिखवा दिया है आप लोग सावधान रहे कि पास में बाघ है इतना ही नहीं गन्ने का सेंटर पर भी दहशत बनी हुई है यहां पर तो ट्राली में जाल लगाकर लोग अंदर रहते हैं जहां-जहां बाघ की दहशत है वहां 20 से 30 लोग एक साथ नज़र आते है। केंद्रों पर किसान और गांव वाले बाघ से परेशान है।