कानपुर में एक सिपाही पाया गया कोरोना वायरस पॉजिटिव, जिले में मचा हड़कंप
औरैया : जिले में उस वक्त हड़कंप कट गया जब पता चला कि कानपुर में तैनात सिपाही कोरोना पॉजीटिव है। वही सिपाही अपने पैतृक निवास औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गोपियापुर एक हप्ते पहले आया हुआ था। जी हां जैसे ही इस खबर की जानकारी अधिकारियों को हुई आनन फानन में डॉक्टरों की टीम के साथ गोपियापुर पहुँच गए और जानकारी की गई तो सत्तयता पाई गई तत्काल डॉक्टरों की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया।
गावँ के लोगो के चेकअप किये जाने लगे हैं । बता दें कि रामवीर सिपाही के पद पर कानपुर में तैनात 1 हफ्ते पहले गांव गोपियापुर अपनी पत्नी को लेने आया हुआ था।रामवीर रात मे अपने घर रुका और दूसरे दिन अपनी पत्नी को लेकर कानपुर चला गया । रामवीर का जब चेकअप हुआ तो रामवीर कोरोना पॉजीटिव पाया गया। जैसे ही रामवीर की पॉजीटिव रिपोर्ट की जानकारी अधिकारियों को हुई तत्काल रामवीर को भर्ती कराया गया। उसके बाद रामवीर कहां कहां किस के पास गया तलाश शुरू कर दी गई। जब गांव आने की जानकारी हुई तो तत्काल रामवीर के घर अधिकारी एवं डाक्टरों की टीम गांव के लोगो के चेकअप करने में जुट गई। वही पूरे गांव को कवरांटाइन कराया गया एवं सिपाही रामवीर के परिवार के 11 सदस्यों को औरैया जिले के 100 शैया वाले आस्पताल में क्वारांटिन कर दिया सभी का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।