रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जनपद मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगंज में एक रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत का कारण जानने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने फौजी के सब को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आपको बता दें देवगंज निवासी रिटायर्ड फौजी चुन्ना लाल बहेलियां रविवार को अपने खेतों में मूंगफली की बुवाई करने के लिए गए थे जहां से देर शाम शराब पीकर घर वापस आए जिन्हें घर पर मौजूद उसकी पत्नी और पुत्र वधू ने चारपाई पर सुला दिया और खाना लेकर उन्हें खाना खिलाने का प्रयास किया लेकिन नशे की हालत में फौजी ने खाना खाने से इंकार कर दिया जिसके बाद पत्नी व पुत्र वधू दूसरे घर में सोने के लिए चली गई।
ये भी पढ़ें-बरेली-दिल्ली से प्रथम उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पहुंचा Alliance Air Atr72
जब सुबह पुत्रवधू रिटायर्ड फौजी के लिए चाय नाश्ता लेकर उनके पास पहुंची तो उनकी मौत हो गई थी बताया जाता है कि मृतक के 2 पुत्र एक पुलिस में है वह दूसरा इलाहाबाद में कोचिंग कर रहा है और तीसरा सबसे छोटा जो गांव में ही रह कर पढ़ाई कर रहा है घटना की सूचना गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति ने पुलिस को दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर घटना की सही जानकारी जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही मृतक की पुत्र वधू ने आरोप लगाया है कि उन्हें किसी ने योजना के तहत नशीला पदार्थ रात्रि में खिलाकर हत्या कर दी है