महाशिवरात्रि पर बागपत के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर लगेगा मेला, एसपी बागपत ने पॉलीथिन मुक्त रखने के दिए सख्त आदेश
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर बागपत जिले के ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आज मंदिर परिसर में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें तमाम विभागों के अधिकारियों और मंदिर समिति के लोगो को डीएम और एसपी बागपत ने सख्त दिशा निर्देश दिए तो वही मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था और मेले को इस बार पॉलीथिन मुक्त रखने के भी सख्त आदेश दिए है |
दरअसल आपको बता दे कि बागपत जिले के पूरा गांव में भगवान शिव का एक ऐतिहासिक परशूरमेश्वर महादेव मंदिर है जहां पर साल में दो बार फाल्गुन ओर श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर मेला लगता है जिसमे लाखो श्रद्धालु हरिद्वार ओर गौमुख से गंगाजल लाकर यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है तो वही इस बार 21 फरवरी को फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि है और मंदिर में 21 फरवरी से 23 फरवरी तक एक भव्य मेला लगेगा जिसमे लाखो श्रद्धालु यह जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेंगे जिसके चलते मंदिर परलग्ने वाले मेले की सुरक्षा समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी और सभी थानों के थानाध्यक्ष भी मौजूद रहें थे और जिसमे डीएम ने यातायात , स्वास्थ्य , आदि व्यवस्थाओं समेत निःर्देश देते हुए इस बार मेला परिसर को पॉलीथिन मुक्त रखने के सख्त आदेश दिए है तो वही एसपी बागपत ने मेला परिसर ओर उसके आसपास के क्षेत्रों व कांवड़ मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने की बात कही और इस बार मेले में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने की बात कही है |