उत्तराखंड सरकार ने लोगो को दिया तौफा, ऋषिकेश में बनेगा नया लक्ष्मण झूला

चेतन कुमार

ऋषिकेश (Rishikesh) की शान लक्ष्मण झूला अब जल्द ही एक नए स्वरुप में नज़र आएगा | दरअसल ऋषिकेश में बना लक्ष्मण झूला (Laxman Jhoola)  काफी पूराना हो गया है | गंगा के तट पर बने इस पुल की नीव अब हिलने लगी है | यही कारण है की पिछले साल लोगो का पसंदीदा लक्ष्मण झूला अब बंद कर दिया गया | लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने लक्ष्मण झूले को एक नया रुप देने की कोशिशे शुरु कर दी है | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक 94 साल पुराने लक्ष्मण झूले से करीब 60 मीटर दूर जो लक्ष्मण झूला बनेगा वो ना सिर्फ सुरक्षित होगा बल्कि बेहद खूबसूरत भी होगा |

उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) के मुताबिक गंगा पर बनने वाला नया लक्ष्मण झूला ना सिर्फ पयर्टन को बढ़ावा देगा बल्कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के मन मुताबिक फिल्म इडस्ट्री को भी अपनी तरफ आकृषित करेगा |

 

 

  • बताया जा रहा है गंगा नदी पर बनने वाला लक्ष्मण झूला कांच का होगा
  • नए लक्ष्मणझूला की कुल चौड़ाई आठ मीटर होगी
  • नए पुल में 1.5 मीटर चौड़ाई के दो टफेंड कांच के फर्श होंगे
  • कांच के पुल के बीच में दुपहिया वाहनों के लिए 2.5 मीटर चौड़ी दो एस्फाल्ट सड़कें बनाई जाएंगी
  • टफेंड कांच के फर्श साढ़े तीन इंच मोटो होंगे 
  • टफेंड कांच के फर्श 750 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर का बोझ सह सकेंगे
  • पुल की लंबाई 132.3 मीटर होगी
  • दोनों किनारों पर 7 फीट ऊंची रेलिंग लगेगी
  • पुल आवागमन के लिए कम से कम 150 साल तक सुरक्षित बना रहेगा

 

साथ ही नए लक्ष्मण झूले की नीव भी बेहद मज़बूत होंगी ताकि 150 सालों तक ना सिर्फ ऋषिकेश की खुबसूरती में चार चांद लगाता रहे बल्कि पर्यटन के लिहाज़ से भी कारगर साबित हों |

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button