लॉक डाउन कि सारी हदें पार कर प्रेमिका 70 किमी पैदल चल कर पहुंची प्रेमी के घर
शाहजहाँपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती लॉक डाउन की सारी हदें पार करते हुए 12 घन्टे लगभग 70 किलोमीटर पैदल चलकर अपनें प्रेमी के घर पहुँच गई और प्रेमी के घरवालों से मिलनें के लिए गिड़गिड़ाने लगी गाँव में हंगामा देख घर वालों ने प्रेमिका और उसके प्रेमी को घर से बाहर निकाल दिया जिससे गाँव में इस प्रेमी युगल की तरह तरह की चर्चाएँ हो रहीं हैं ।
मामला शाहजहाँपुर के थाना बंडा क्षेत्र का है । जहाँ पीलीभीत जिले की रहने वाली एक युवती की शादी शाहजहाँपुर जनपद के थाना बंडा क्षेत्र के गाँव पड़री चांदू पुर में तय हुई थी लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी लड़की के घर वालों ने शादी नहीं कि और शादी ना करनें के लिए बहाने वाजी शुरु कर दी जिससे परेशान होकर उक्त युवती ने प्रेमी से मिलनें के लिए यह कदम उठाया जहाँ आज लॉक डाउन की सारी हदें पार करते हुए बंडा थाना क्षेत्र के गाँव पड़री चांदूपुर में अपने प्रेमी के घर जा धमकी जहाँ ने अपनें प्रेमी से मिलनें के लिए हंगामा शुरु कर दिया जिससे गाँव में भीड़ लगना शुरु हो गई घर वालों ने सरकार द्वारा लॉक डाउन का उलंघन करनें वाले आदेश को ध्यान में रखते हुए प्रेमी और उसके प्रेमी को घर से बाहर निकाल दिया जहाँ यह घटना चर्चा चर्चा का विषय बनी हुई है । तो वहीं युवती और युवक का कहना है । कि वह दोनों बालिग हैं । और शादी भी करना चाहते हैं। लेकिन उनके परिवार वाले शादी करनें के लिए राजी नहीं हो रहे हैं । आज जब उक्त युवती युवक के घर पहुँची तो परिवार वालों ने उन्हें घर से ही भगा दिया है । तो वहीं घर वालों ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को घर से निकाल दिया इस बात से नाराज़ दोनों प्रेमी युगल अपनी फरियाद लेकर थाना बंडा पहुँचे जहाँ उन्होंने अपनीं समस्या को थाना अध्यक्ष को बताया तो थाना प्रभारी ने लॉक डाउन का हवाला देते हुए कहा कि यहाँ क्या धर्मशाला है। जो आप दोनों इस तरह लॉक डाउन का उलंघन करते हुए यहाँ आ धमके हो अगर इसी तरह लॉक डाउन का उलंघन करोगे और इधर उधर घूमोंगे तो तुम दोनों को अंदर कर देंगे इसलिए तुम दोनों अपनीं खैरियत चाहते हो तो अपनें अपनें घर वापस चले जाओ ।
रिपोर्ट, अंकित शर्मा ,शाहजहांपुर