लॉक डाउन में सुबह 10 से 4 बजे तक खोले जाए बैंक, यूपी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लिखा पत्र
कोविड 19 की महामारी को देखते हुए देश में किए गए लॉकडाउन की अवधि में जनता की सुविधा के लिए समस्त बैंकों/ एटीएम को नियमित रूप से खुलवाए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के डीजीपी, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नरों , सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/ पुलिस अधीक्षकों को एक लेटर लिखा है।
इस लेटर में अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा लॉकडाउन की अवधि में सामान्य जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसलिए सभी बैंक अपनी शाखाओं सहित नियमित रूप से पहले की तरह सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुली रहें।
बैंकों और उनकी शाखाओं में आने वाले व्यक्तियों को सामाजिक दूरी रखते हुए लेन-देन की व्यवस्था कराएं सुनिश्चित
बैंकों में अधिक भीड़भाड़ को व्यवस्थित करने और उनमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सभी बैंकों में एक-एक आरक्षी या होमगार्ड लगाए जाए।