बड़ी खबर : विकास दुबे से मिली कैदियों को सबक! उत्तर प्रदेश में कैदियों को नहीं दी जाएगी पैरोल
उत्तर प्रदेश की सरकार ने जेल में बंद कैदियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में कैदियों को अब पैरोल नहीं दी जाएगी। इसका आदेश उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने जारी किया है।
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रदेश सरकार से ऐसा करने की अपील की थी. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को ये आदेश जारी कर दिया है.
अपनी अपील में SIT ने लिखा था कि गंभीर अपराधी जिनको उम्र कैद की सजा मिली है जिन्होंने रेप हत्या और अन्य गंभीर मामले से सजा मिली हैं। वह सामाजिक जीवन में रहने लायक नहीं है ऐसे में उन्हें पैरोल देने से पहले विचार किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि इसी साल कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो एक हफ्ते तक फरार रहा, हालांकि बाद में पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया था. विकास दुबे पर करीब 60 से अधिक मामले थे, लेकिन फिर भी वो पैरोल पर बाहर था.