कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करने पर इंदौर का एक होटल सील

मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित बेटमा थाना क्षेत्र के एक रिसोर्ट, क्लब और गेम स्पॉट को प्रशासन ने कोरोना महामारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सील कर दिया।
तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर दलबल के साथ कल रात मौके पर पहुंचने पर प्रशासनिक दल ने पाया कि यहां चार सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ भोजन और अन्य कार्याें में व्यस्त थी। इनमें से कई लोग होली के पर्व पर यहां परिवार सहित भोजन करने पहुंचे थे। जबकि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर होटल-रेस्टोरेंट और अन्य सभी प्रतिष्ठानों को कल दिनभर बंद रखने की हिदायत दी गयी थी। इसके बावजूद ‘द ग्रैंड माचल रिसोर्ट एन्ड क्लब’ नामक होटल खुला मिलने पर इसे सील किया गया है।
उधर होटल के खिलाफ कार्रवाई की खबरें सार्वजानिक होते ही भारतीय जनता पार्टी की विधायक और पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने होटल संचालक के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई कर सख्त संदेश देने की मांग प्रशासन से की है।

Related Articles

Back to top button