बिजली के करंट की चपेट में आने से हुई किसान की मौत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया आरोप
यूपी सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके के राजपारापुर मधवापुर में 11 हजार बिजली का करंट की चपेट में आने से धान की सिंचाई करने गये किसान की मौत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पे लरवाही का लगाया आरोप आप को बताते चले सीतापुर रविवार को सुबह सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपारापुर मधवापुर में 11 हजार बिजली की लाइन का तार गिर गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दे दी थी और विभाग द्वारा उस लाइन का विद्युत कनेक्सन काट देने की बात कही इसी बीच गांव के ब्रजमोहन 59 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ अपने धान की सिंचाई करने पहुँच गए और उसी 11 हजार लाइन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि खेत में होकर निकली बिजली की 11 हजार लाइन का तार सुबह खेत में लगे तारों पर गिरा पड़ा था जिसकी सूचना एस.एस.ओ. पोखराकलां पावर सब स्टेशन पर फोन द्वारा दी गयी थी तथा सुबह सप्लाई भी बंद करा दी गई थी किन्तु बिना तार सही किये अचानक सप्लाई चालू कर दिये जाने से यह घटना हो गयी। परिजन बिजली विभाग पर खुले आम लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं।