उत्तरप्रदेश में गरीब के तिरंगा बाटने पर मिली सर काटने की धमकी, चिट्ठी में ISI का ज़िक्र

यूपी के बिजनौर के एक परिवार को तिरंगा झंडा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी भरा पोस्टर चस्पा होने से पूरा परिवार दहशत और सदमे में है

 

Bijnor News Threat of beheading received for distributing the tricolor in every house UP News Police ANN Bijnor News: हर घर तिरंगा बांटने पर मिली सिर कलम करने की धमकी, पोस्टर देख परिवार में दहशत का माहौल

यूपी के बिजनौर के एक परिवार को तिरंगा झंडा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी भरा पोस्टर चस्पा होने से पूरा परिवार दहशत और सदमे में है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने परिवार के घर पर सुरक्षा मुहैया करा दी है. साथ ही अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस की कई टीमें लगा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. दरअसल, बिजनौर जनपद के थाना किरतपुर के बुद्धुपाड़ा इलाके में अरुण कश्यप का परिवार के साथ जीवन यापन करता है. 14 अगस्त की सुबह अरुण कश्यप के परिवार को मकान की मुख्य दीवार पर हाथ से लिखा धमकी भरा पर्चा चिपका मिला. परिवार और इलाके के लोगों ने देखा तो वो भी सन्न रह गए.

पोस्टर में है ISI का जिक्र
अरुण कश्यप के दीवार पर चिपके कागज़ पर अज्ञात ने लिखी है कि “अन्नू तुझे घर घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है. तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा-ISI के साथी. धमकी भरा पत्र देखकर पुलिस के अफसरों के भी होश उड़ गए आनन फानन में अरुण कश्यप के परिवार के घर सुरक्षा मुहैय्या करा दी गई है. साथ ही बिजनौर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. सीओ की अगुवाई में कई पुलिस की टीम लगाकर अन्य लोगों की जांच की जा रही हैं. जो भी तथ्य सामने आएगा प्रभावी तरीके से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button