कोरोना: चर्चा में हैं लखनऊ में लगा ये पोस्टर, लिखा- रिश्तेदार और दोस्त हमारे घर ना आएं
कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत में 21 दिन का लॉक डाउन है। जिससे लोग सामुदायिक दूरी बनाकर रखें क्योंकि सामुदायिक दूरी ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। इस महामारी की किसी भी देश में वैक्सीन अभी तक तैयार नहीं हुई। वही कुछ लोग लॉक डाउन के दौरान काफी अच्छे संदेश भी दे रहे हैं।
एक मामला लखनऊ के हजरतगंज इलाके का सामने आया है जहां पर इलाके में एक परिवार ने अपने घर के बाहर नोटिस लगाया हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान हमारे घर ना आए और ऐसा करके खुद को और हमें वायरस से बचाएं। लखनऊ का यह संदेश काफी चर्चा में है।
आपको बता दें कि लॉक डाउन के बावजूद भी लोग उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। लोगों से प्रधानमंत्री भी यही बार-बार अपील कर रहे हैं की सामुदायिक दूरी बनाकर रखें। जिससे इस महामारी से देश निपट सके। ऐसे में लखनऊ में घर के बाहर लगाइए पोस्टर काफी चर्चा में बना हुआ है।