दिल्ली में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव मामला, ईस्ट दिल्ली कैंसर इंस्टिट्यूट का डॉक्टर संक्रमित
दिल्ली एनसीआर में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं अब खबर है कि दिल्ली में एक और डॉक्टर कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला है। बताया जा रहा है कि न तो डॉक्टर ने कोरोनावायरस संक्रमित किसी व्यक्ति का इलाज किया है और ना ही डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री। जो व्यक्ति इस दिल्ली के कैंसर इंस्टिट्यूट में काम करता है और इस समय उनका इलाज जारी है।
बता दे कि इसी के साथ दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 121 पहुंच चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने-अपने घरों में ही रहे। दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहा है कोरोनावायरस। इससे पहले दो मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों को भी फैल चुका है यह घातक वायरस।
बता दें कि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का एक डॉक्टर कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है। वह अपने भाई के घर गया था जो यूनाइटेड किंगडम से लौटा था। फिलहाल कैंसर इंस्टिट्यूट को आज के लिए बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।