इंटरनेशनल टाइगर डे पर मिला एक मृत बाघ
इंटरनेशनल टाइगर डे के दिन मिल रही है एक मृत बाघ की खबर| यह खबर है उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व नेशनल पार्क की|
इंटरनेशनल टाइगर डे पर मिला एक मृत बाघ : एक तरफ जहाँ आज इंटरनेशनल टाइगर डे के दिन पूरी दुनिया टाइगर की संख्या कैसे बड़ाई जाए की चर्चा कर रही है वही उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व नेशनल पार्क में एक बाघ का मृत शव मिला |
मृत बाघ की खबर
आज ही के दिन एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ उत्तराखंड के सवाल देह इलाके में एक बाघ का मृत शव मिला है,स्टेट चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने बताया|
जहा हमे “प्रोजेक्ट टाइगर” के बारे में लोगो को अगवत कराना चाहिए, वही एक मृत बाघ का शव मिला जिसके पीछे हाथ कही न कही हम मनुष्य का है| हमे इस प्रोजेक्ट को मिल कर सफल कराना है नाकि बाघों को मार कर उससे नज़र अंदाज़ करना|
Uttarakhand: A tiger was found dead this morning in the Sawaldeh area of Ramnagar in the Jim Corbett Tiger Reserve National Park: State Chief Wildlife Warden Sameer Sinha pic.twitter.com/lp40d6yDgs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 29, 2023
क्या है इंटरनेशनल टाइगर डे?
WWF के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर शिखर सम्मेलन से जुड़ा है, जहां चीन, रूस और भारत जैसे देशों ने बाघों की रक्षा करने का संकल्प लिया था। चीनी वर्ष 2022 तक बाघों की आबादी को दोगुना करने के लिए बाघ श्रेणी के तेरह देशों ने Tx2 बनाने में सहयोग किया।
सभी देशो ने मिल कर आधी संख्या 2016 तक पूरी कर ली थी लेकिन भारत इसमें धीरे-धीरे पीछे होता गया और भारत में बाघ की संख्या काम होती गयी | तब से, यह महत्वपूर्ण दिन हर साल मनाया जाता है, ताकि इनको बचाया जा सके।