बागपत अस्पताल से भागा कोरोनावायरस संक्रमित नेपाल नागरिक पकड़ा गया, तबलीगी जमात कार्यक्रम में था शामिल
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक 4000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं। वही उत्तर प्रदेश में भी तेजी से कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब खबर है कि बागपत के एक अस्पताल से फरार हुए एक #COVID19 पॉजिटिव नेपाल नागरिक को पकड़ा गया है। उसने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था।
इस बात की पूरी जानकारी मेरठ रेंज आईजी प्रवीण कुमार ने दी है। प्रवीण कुमार, आईजी, मेरठ रेंज ने कहा, “उसे अस्पताल से 3 किमी दूर पाया गया था और उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति भाग निकला है। इससे पहले भी कई बार कोरोनावायरस संक्रमित लोग अस्पताल से भी भाग चुके हैं।