30 छक्के जड़ के बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानिए कौन है वो खिलाड़ी ?
नई दिल्ली
इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर एलेक्स हेल्स का बल्ला ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में जमकर रन उगल रहा है। हेल्स ने बीबीएल के 53वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ सिडनी थंडर को 9 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ सिडनी थंडर ने नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है
वर्षा से प्रभावित इस मैच को 14-14 ओवर का कर दिया गया था। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर जेक वेदरलैंड के 47 गेंदों पर खेली गई नाबाद 80 रन की पारी के दम पर 4 विकेट पर 115 रन का स्कोर बनाया। जवाब में सिडनी थंडर टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर हेल्स के 39 गेंदों पर खेली गई नाबाद 63 रन की पारी की मदद से 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये भी पढ़े-जानिए 20 फरवरी को क्यों मनाया जाता है यहाँ भारत का गणतंत्र दिवस? मौजूदा सीजन में हेल्स ने 14 पारियों में कुल 535 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर जोश फिलिप हैं जिनके नाम 453 रन दर्ज है। हेल्स साल 2019 से नेशनल टीम से बाहर हैं। भारत में अगले महीने होने वाली आईपीएल 2021 नीलामी से पहले हेल्स बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है।
हेल्स ने कप्तान कैलम फर्ग्यूसन (46) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 116 रन जोड़े। हेल्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए जबकि फर्ग्यूसन ने 33 गेंदों पर 6 चौके जड़े।
इस जीत से सिडनी थंडर के 14 मैचों में 31 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। पर्थ स्कॉर्चर्स टीम 32 अंक के साथ पहले जबकि सिडनी सिक्सर्स इतने ही अंकों के साथ नेट रनरेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है।
इस दौरान एलेक्स हेल्स बीबीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मौजूदा सीजन में हेल्स ने अपने छक्कों की संख्या 30 पहुंचा तक दी है जो किसी एक सीजन में सर्वाधिक है। हेल्स ने इस दौरान मार्कस स्टोइनिस का रेकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम पिछले सीजन 28 छक्के थे।
मौजूदा सीजन में हेल्स ने 14 पारियों में कुल 535 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर जोश फिलिप हैं जिनके नाम 453 रन दर्ज है। हेल्स साल 2019 से नेशनल टीम से बाहर हैं। भारत में अगले महीने होने वाली आईपीएल 2021 नीलामी से पहले हेल्स बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है।