खाद्य तेलों की कीमतों में बड़ा उछाल
नई दिल्ली , विदेशों में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में गुरुवार को इनकी कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया। तेलों के साथ चना और गेहूँ भी महँगा हो गया जबकि दालों में उतार-चढ़ाव रहा।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पॉम ऑयल का मार्च वायदा 43 रिंगिट बढ़कर 3,264 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। वहीं, मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.11 सेंट फिसलकर 41.43 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
ये भी पढ़ें –अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग शुरू
स्थानीय बाजार में आपूर्ति कम रहने से खाद्य तेलों में आज बड़ी तेजी देखी गई। सूरजमुखी तेल 1,437 रुपये, मूँगफली तेल 1,435 रुपये, सरसों तेल 1,385 रुपये, सोया तेल 1,226 रुपये, वनस्पति 1,134 रुपये और पाम ऑयल 1,008 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हो गया।