जालौन में 109 वर्ष की महिला के लगा कोरोना का टीका
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में गुरूवार को 109 वर्ष की उम्रदराज महिला को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी।
जालौन तहसील में वीरपुरा गांव निवासी रानी दुलैय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी। रानी दुलैया कोरोना वैक्सीन लेने वाली संभवत: देश की पहली सबसे उम्रदराज महिला है। इसके पहले बेंगलुरु में 103 साल की बुजुर्ग महिला जे कमलेश्वरी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी।
अपर जिलाधिकारी जालौन प्रमिल कुमार ने बताया कि वीरपुरा गांव की रामदुलैया देश की सबसे उम्रदराज कोरोना वैक्सीन लेने वाली महिला है जिनकी अभिलेखों में उम्र 109 वर्ष है। बुजुर्ग महिला के पुत्र मुलायम सिंह ने बताया कि परिजनो अनुसार रामदुलैया की उम्र 115 वर्ष है।