जानिए क्या मिलेगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों को 15 अगस्त को तोहफा

नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और नोएडा में रहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 15 अगस्त के दिन नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने एक बड़ा तोहफा दे सकती है. भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाते हुए इस दिन सेक्टर-71 का अंडरपास चालू किया जा सकता है. अगर कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो अंडरपास चालू करने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इस अंडरपास के शुरु हो जाने से बॉटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) से लेकर पर्थला गोल चक्कर (Parthala Gol chakkar) तक वाहन आराम से फर्राटा भर सकेंगे. मेट्रो रेल (Metro Rail) पिलर के चलते देरी से शुरु हो रहे इस अंडरपास (Underpass) को बनाने में करीब 52 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

नोएडा में तीन जगह बन रहे हैं अंडरपास

गौरतलब रहे नोएडा अथॉरिटी नोएडा में तीन जगह पर अंडरपास का निर्माण करा रही है. उसी में से एक अंडरपास सेक्टर-71 का है. 52 करोड़ के अंडरपास के बन जाने से से सबसे ज्यादा फायदा नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने-जाने वालों को होगा.

अंडरपास का सबसे ज्यादा फायदा उठाएंगे यह लोग

नोएडा के सेक्टर-71 चौक पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. मेट्रो से उतरने वाले भी सेक्टर-53, 61,71,72,73,119,120,121,122, पर्थला, सर्फाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी, छिजारसी, शाहबेरी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, बिसरख और सूरजपुर की ओर जाने वाले छोटे-बड़े किसी न किसी वाहन का इस्तेमाल करते हैं. इसके चलते ट्रैफिक भी बढ़ गया है. अंडरपास का निर्माण सिटी सेंटर और ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने वाली सड़क पर किया गया है. इसके बनने से सिटी सेंटर से ग्रेनो वेस्ट के बीच अंडरपास से और एनएच-24 से भंगेल के बीच अंडरपास के ऊपर से बेरोकटोक सफर किया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button