Tokyo Olympics : जानिए पदक तालिका में किस स्थान पर है भारत, टॉप पर चीन का कब्जा बरकरार
नई दिल्ली. भारत को शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में तीन मेडल और मिल सकते हैं. गोल्फ, कुश्ती और जेवलिन थ्रो में मेडल दांव पर लगे हुए हैं. भारत के खाते में अभी तक दो सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज सहित कुल 5 मेडल आ गए हैं. इसी के साथ वह पदक तालिका में 66वें नंबर पर हैं. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर वह एक गोल्ड भारत की झोली में डाल देते हैं तो भारत सीधे टॉप 50 में आ जाएगा.
शुक्रवार को भारत को कोई पदक नहीं मिला और इसी वजह से वह एक स्थान नीचे खिसककर 66वें नंबर पर पहुंच गया. टोक्यो ओलंपिक की पदक तालिका (Tokyo Olympics Medal Tally) में चीन 36 गोल्ड, 26 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज सहित कुल 79 मेडल के साथ अब भी शीर्ष स्थान पर काबिज है. जबकि अमेरिका 31 गोल्ड, 36 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज सहित कुल 99 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है.
मेजबान जापान तीसरे पायदान पर
जापान 24 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज सहित कुल 51 मेडल के साथ तीसरे पर, ब्रिटेन 18 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज सहित कुल 58 मेडल के साथ चौथे स्थान पर, रूसी ओलंपिक कमेटी 17 गोल्ड, 23 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज सहित कुल 62 मेडल के साथ 5वें स्थान पर है.