मिजोरम: लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, हर रोज़ आ रहे हैं 600 ज्यादा केस

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले ज्यादातर राज्यों में कम हो रहे हैं. लेकिन मिज़ोरम (Mizoram)  में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. यहां की जनसंख्या महज 11 लाख के करीब है. लेकिन हर रोज़ मिज़ोरम में कोरोना के 600-800 नए केस सामने आ रहे हैं. उधर पड़ोसी राज्य असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद और हिंसा के बाद नेशनल हाईवे 306 को बंद कर दिया गया. लिहाजा कोरोना संकट के बीच राज्या के हालात और ज्यादा खराब हो रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 20 अप्रैल से ही राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया है. फिलहाल मिजोरम में 13 हज़ार एक्टिव केस है. असम के निवासियों द्वारा नाकेबंदी ने आइजोल में जोरम मेडिकल कॉलेज (ZMC) के ऑक्सीजन संयंत्र के लिए दवा और सामान सहित आवश्यक वस्तुओं के एंट्री को रोक दिया है.

मिजोरम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ आर लालथंगलियाना ने हाल ही में ट्वीट किया, ‘कोविड -19 परीक्षण किट और मिजोरम के लिए जीवन रक्षक दवाओं की खेप को असम में अवरुद्ध किया जा रहा है … मैं केंद्र से हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं.’

मिजोरम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में इस साल जुलाई में 18,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए और अगस्त के पहले सप्ताह में इसमें तेजी का रुझान दिख रहा है. गुरुवार को 1,088 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें 167 बच्चे शामिल हैं. नए 885 मामलों में से आइजोल में 613, कोलासिब में 125 और लुंगलेई के 65 लोग थे. नए मामलों में से 520 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, 338 आरटी-पीसीआर जांच में और 27 मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये. इनमें से 10 ने हाल ही में यात्रा की थी. नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.65 प्रतिशत है.

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 6.3 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button