लोकसभा-राज्यसभा ने भारतीय हॉकी टीम और लवलीना को दी बधाई
नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session)के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को 11 बजे शुरू हुई. इस दौरान संसद में हंगामा जारी रहा और विपक्ष पेगासस की मांग पर अड़े रहे. इससे पहले बुधवार को लोकसभा ने डेटा संरक्षण विधेयक, 2019 संबंधी संसद की संयुक्त समिति में तीन नए सदस्यों को शामिल करने को बुधवार को मंजूरी प्रदान की. यह समिति सरकारी एवं निजी कंपनियो द्वारा लोगों के डेटा के उपयोग का नियमन करने के प्रयास के तहत लाये गए विधेयक की छानबीन कर रही है. भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने तीन नए सदस्यों को इस समिति में शामिल करने का प्रस्ताव किया जिसे लोकसभा ने ध्वनिमत से मंजूरी दी.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम और लवलीना को राज्यसभा और लोकसभा ने शुभकामनाएं दीं.
टीएमसी सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वे (टीएमसी सांसद) अपनी हिंसा की विरासत से संसद को कलंकित करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने तोड़फोड़ का सहारा लिया. वे संसद में बंगाल हिंसा को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे सांसदों की सदस्यता समाप्त करने के लिए यह सही केस है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव पेश करने का नोटिस दिया है.