यात्रीगण कृपया ध्यान दें… धनबाद से नई दिल्ली के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, प्लेन जैसी मिलेगी सुविधा
देश के महत्वपूर्ण रूटों पर तेजस एक्सप्रेस चलाई जा रही है। इसी क्रम में हावड़ा से नई दिल्ली के बीच भी तेसज चलाने की योजना है। पहले से चल रही हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को तेजस के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। पूर्व रेलवे को स्मार्ट कोच का इंतजार है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें…। अगला स्टेशन धनबाद आने वाला है…। प्लेटफार्म दाहिनी ओर आएगा…। चलती ट्रेन में ही मधुर आवाज में यात्रियों को ऐसा संदेश सुनाई देगा। ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर जैसे ही प्लेटफार्म पर पहिए थमेंगे, ट्रेन का दरवाजा अपने आप खुल जाएगा। यात्री सवार हो जाएंगे और सभी दरवाजे बंद होंगे तभी ट्रेन खुलेगी। जी हां, धनबाद से नई दिल्ली के लिए अब तेजस राजधानी एक्सप्रेस चलेगी। रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस को तेजस स्मार्ट कोच से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। तेजस के अत्याधुनिक सुविधाओं वाली स्मार्ट के साथ चलने वाली हावड़ा राजधानी इस रूट पर पहली ट्रेन होगी।
राजधानी के मुकाबले पांच फीसद होगा ज्यादा किराया
तेजस राजधानी में सफर के लिए राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही फ्लेक्सी फेयर चुकाना होगा। इस ट्रेन का किराया राजधानी की तुलना में पांच फीसद ज्यादा होगा। पर तेजस राजधानी के यात्रियों को आफ सीजन में किराए में छूट भी मिलेगी। फस् र्ट एसी और सेकेंड एसी में आफ सीजन के दौरान कम किराया चुकाना होगा। बिजी सीजन के दौरान किराए में बढ़ोतरी होगी।तेजस राजधानी एक्सप्रेस के किराए का स्लैब रेलवे ने जारी कर दिया है। अलग-अलग दूरी के लिए थर्ड एसी से फर्स्ट एसी तक का स्लैब तय किया गया है।
क्या होंगी खूबियां
आटोमेटिक दरवाजे होंगे जो अपने आप बंद होंगे और खुलेंगे। स्टेशन पर ट्रेन के ठहरने के बाद जब तक सभी दरवाजे बंद नहीं होंगे तब तक ट्रेन नहीं चलेगी। हर कोच के अंदर एलसीडी लगा होगा जिससे यात्रियों को ट्रेन के अंदर बैठे ही अगले स्टेशन, उसकी दूरी, पहुंचने का समय और अगर देर होनेवाली है तो उससे जुड़े अपडेट स्क्रीन पर दिखेंगे। हर कोच में सीसीटीवी लगे होंगे जिससे ट्रेन के अंदर की हर गतिविधि की लाइव रिकार्डिंग होती रहेगी। सभी कोच में फायर अलार्म सिस्टम लगे होंगे। नये डिजाइन के डस्टबिन के साथ टायलेट में आक्यूपेंसी सेंसर भी रहेगा। इससे बगैर पास गए ही पता चल जाएगा कि टायलेट खाली है या नहीं। आपात परिस्थितियों के लिए टायलेट में पैनिक बटन भी होगा। हर कोच में वाटर लेबल इंडीकेटर भी रहेगा जिससे बीच सफर के दौरान पानी खत्म होने जैसी समस्या नहीं आएगी। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की सेवा के लिए विमान जैसी परिचारिका होंगी।
किराए का स्लैब
राजधानी एक्सप्रेस और तेजस राजधानी का संभावित किराया धनबाद से नई दिल्ली – दूरी 1188 किमी राजधानी एक्सप्रेस थर्ड एसी मूल किराया – 1521 रुआरक्षण शुल्क – 40 रुसुरफास्ट शुल्क – 45 रुजीएसटी – 111 रुडायनमिक किराया – 609 कुल – 2330 रुतेजस राजधानी मूल किराया – 1598 रुआरक्षण शुल्क – 40 रुसुरफास्ट शुल्क – 45 रुजीएसटी – 111 रुडायनमिक किराया – 609 कुल – 2403 रु राजधानी एक्सप्रेस सेकेंड एसी मूल किराया – 2188 रुआरक्षण शुल्क – 50 रुसुरफास्ट शुल्क – 45 रुजीएसटी – 158 रुडायनमिक किराया – 876 कुल – 3320 रुतेजस राजधानी मूल किराया – पीक सीजन 2298 रु-लीन सीजन 2224 रुआरक्षण शुल्क – 50 रुसुरफास्ट शुल्क – 45 रुजीएसटी – 158 रुडायनमिक किराया – 876 कुल – 3427 रु पीक सीजन कुल – 3353 रु लीन सीजन राजधानी एक्सप्रेस फस्ट एसी मूल किराया – 3755 रुआरक्षण शुल्क – 60 रुसुरफास्ट शुल्क – 75 रुजीएसटी – 195 रुकुल – 4085 रुतेजस राजधानी मूल किराया – पीक सीजन 3941 रू- लीन सीजन 3659 रुआरक्षण शुल्क – 60 रुसुरफास्ट शुल्क – 75 रुजीएसटी – 195 रुकुल – 4271 रु पीक सीजन कुल – 3989 रु लीन सीजन
हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को तेजस एक्सप्रेस में बदलने का प्रस्ताव है। तेजस एक्सप्रेस कोच उपलब्ध होते ही परिवर्तित रूप में राजधानी एक्सप्रेस स्मार्ट कोच के साथ चलेगी। इसकी तैयारी चल रही है।