CBSE 10th Result 2021: 18 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार, जानें कब आ रहा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुका है. ऐसे में देख भर के 18 लाख विद्यार्थियों को सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई इसी सप्ताह 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे आज दोपहर 12 से 2 बजे के बीच भी आ सकते हैं, हालांकि बोर्ड की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
सीबीएसई के अनुसार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसमें 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए और 80 अंक साल के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे.
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए ‘रोल नंबर फाइंडर 2021’ के लिंक कर क्लिक करें.
-नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
-सीबीएसई 10वीं रोल नंबर जानने के लिए ‘Search Data’ पर क्लिक करें.
-अब 10वीं का रोल नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
CBSE 10th Result 2021: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
-सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक करें.
-अब यहां रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब डाउनलोड करें.