देश में लगातार छठे दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 422 मरीजों की मौत
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Covid-19 India) के मामलों की रफ्तार में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केरल में अनियंत्रित स्थिति के चलते मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है. देश में इस बीच लगातार छठे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 40,134 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान 422 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस दौरान 36,946 लोगों कोविड-19 संक्रमण को मात दी.
ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 4,13,718 एक्टिव केस है, जबकि 3,08,57,467 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और 4,24,773 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. इस बीच बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या 2766 बढ़ी. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,16.95,958 हो गए हैं. वहीं टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देशभर में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 47,22,23,639 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में सिर्फ 17,06,598 खुराक दी गईं.
केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले, 56 लोगों की मौत तिरुवनंतपुरम
केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,11,489 हो गई. वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,837 हो गई. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी . राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज लगातार छठा ऐसा दिन है, जब प्रदेश में कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1,28,373 मामले सामने आए हैं.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले बढ़ रहे; 26 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोराना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,990 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 25,61,587 पहुंच गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करीब 26 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है, जिससे कुल मृतक संख्या बढ़ कर 34,102 पहुंच गई. राज्य की राजधानी सहित पांच जिलों की हिस्सेदारी संक्रमण के नये मामलों में अधिक है.
कोयंबटूर और चेन्नई में क्रमश: 230 और 175, चजबकि चेंगलपेट में 133, इरोड में 180 और तंजौर में 126 नये मामले सामने आए. चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रहमण्यम ने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा कि पांच अगस्त से जिला प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और केरल से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही राज्य में प्रवेश की अनुमति देने कहा है.
जम्मू-कश्मीर राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) ने केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के बाद रविवार को शैक्षणिक संस्थानों को अगले आदेश तक के लिए बंद ही रखने का निर्णय लिया. वहीं, समिति ने कहा कि किसी भी जिले में सप्ताहांत में कर्फ्यू नहीं होगा लेकिन रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ़्यू लागू रहेंगे. समिति ने बंद कमरे या खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की संख्या 25 पर सीमित कर दी.एक आदेश में मुख्य सचिव ए के मेहता ने कहा कि ऐसा पाया गया कि पिछले हफ़्तों की तुलना में कई जिलों में स्थिति में सुधार है. एसईसी के अध्यक्ष मेहता ने कहा, ‘हालांकि कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सभी जिलों में मौजूदा नियमों को बरकरार रखने की जरूरत है.’ मेहता ने कहा कि विद्यालय और कोचिंग केंद्र समेत उच्च शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. हालांकि, शैक्षणिक संस्थानों को प्रशासनिक कार्यों के मद्देनजर टीके की खुराक लेने वाले कर्मचारियों को सीमित संख्या में संस्थान बुलाने की अनुमति दी गई है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 36 नए रोगी मिले; कोई मौत नहीं
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 36 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. इस अवधि में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 22,763 है.पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 36 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सुल्तानपुर में चार तथा प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में तीन-तीन नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है. इसी अवधि में 70 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं. राज्य में इस वक्त 664 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 48 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक छह करोड़ 57 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
गुजरात में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 23 नए मरीज मिले हैं. यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड-19 के 30 से कम नए मामले आए हैं. इसके बाद कुल मामले 8,24,900 पर पहुंच गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दिन में किसी भी संक्रमित के दम नहीं तोड़ने से मृतक संख्या 10,076 पर स्थिर है. राज्य में 19 जुलाई से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है.
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 8,14,570 पहुंच गई है. दिन में 21 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. अधिकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में आठ मामले आए हैं जिसके बाद वडोदरा में छह मरीज मिले हैं. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 254 है और पांच मरीजों की हालत नाजुक है. एक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में रविवार को 3,73,452 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है. राज्य में अबतक टीके की 3,36,37,830 खुराकें लगाई जा चुकी हैं.
तेलंगाना में कोविड-19 के 455 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 455 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,45,406 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,805 हो गई. इस अवधि में 648 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,32,728 हो गई. यहां अब 8,873 मरीजों का उपचार चल रहा है.ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 77 मामले सामने आए हैं. इसके बाद खम्मम में 41 और करीमनगर में 35 मामले सामने आए. यहां स्वस्थ होने की दर 98.03 फीसदी और मृत्यु दर 0.58 फीसदी है.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गयी. संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,350 हो गयी. दिल्ली में अब तक 14.10 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.
बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 25,054 पर पहुंच गयी. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 58 नये मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत रही थी.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,479 नए मामले, 157 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 6479 नए मरीज सामने आए जबकि 157 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,10,194 हो गई वहीं महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,948 हो गया. विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 4110 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं और इन्हें मिलाकर अब तक संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 60,94,896 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 78,962 मरीज उपचाराधीन हैं और स्वस्थ होने की दर 96.59 प्रतिशत है. मामलों में मृत्युदर 2.1 प्रतिशत है.
विभाग ने एक बयान में कहा कि मुंबई में संक्रमण के 328 नए मामले सामने आए जबकि 10 और मरीजों की मौत हो गई. यहां नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,35,107 हो गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,899 हो गई. मुंबई मंडल में आज 998 मामले सामने आए जबकि 17 मरीजों की जान चली गई. नासिक मंडल में संक्रमण के 985 नए मामले सामने आए जिनमें से 873 मामले अहमदनगर जिले से मिले. पुणे मंडल में 2332 मरीज मिले तो कोल्हापुर मंडल में संक्रमण के 1665 नए मरीज मिले. प्रदेश में संक्रमण के लिए अब तक कुल 4,81,85,350 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
पंजाब में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे
पंजाब में प्राथमिक स्तर से लेकर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सोमवार दो अगस्त से स्कूल दोबारा खुलेंगे . राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार को यह जानकारी दी. पंजाब में राज्य सरकार 26 जुलाई से 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने की अनुमति पहले ही दे चुकी है. सिंगला ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा, ‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मंजूरी के बाद, शिक्षा विभाग दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए तैयार है.’राज्य सरकार ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में और रियायत देते हुए दो अगस्त सोमवार से सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने की घोषणा की है. सिंगला ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उनके अभिभावकों को लिखित स्वीकृति देनी होगी.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,287 नए मामले आए, 18 और लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,287 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,68,462 हो गई. रविवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में ये मामले सामने आए. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि 2,430 और लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,34,048 हो गई.
इमसें कहा गया है कि 24 घंटों में 18 और मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,395 हो गई. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,019 हो गयी है . पूर्वी गोदावरी में 410 नए मामले सामने आए, इसके बाद चित्तूर (377), कृष्णा (299), गुंटूर (231), एसपीएस नेल्लोर (187), प्रकाशम (185), विशाखापत्तनम (170), कडप्पा (125) और पश्चिम गोदावरी (123) का स्थान रहा. शेष चार जिलों में 60 से कम नए मामले सामने आए.चित्तूर में 24 घंटे में चार नई मौतें हुईं, जबकि कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर में तीन-तीन, पूर्वी गोदावरी और प्रकाशम में दो-दो, गुंटूर, कुरनूल, विशाखापत्तनम और पश्चिम गोदावरी में एक-एक मौत हुई. चार जिलों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई.
झारखंड में कोविड-19 के 36 नये मामले
झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,173 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 5,128 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों में रांची में सर्वाधिक आठ नये मरीज मिले जबकि पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमण के पांच नये मामले दर्ज किए गए. झारखंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 252 हो गयी है. राज्य में अब तक कुल 3,41,793 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 56,045 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.