उत्तर प्रदेश में जाने क्या है कोरोना का हाल…
उत्तर प्रदेश: कोविड-19 अपडेट
● उत्तर प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है।
● अब तक 06 करोड़ 57 लाख 50 हजार 787 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
● जनपद अलीगढ़, अमरोहा, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
● विगत दिवस किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 52 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 23 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।
● वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 664 है।
● विगत 24 घंटे में 02 लाख 48 हजार 152 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 76 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01% रही।
● प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। 452 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
● अब तक 16 लाख 85 हजार 49 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
● विगत दिवस 06 लाख 16 हजार 418 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया।
● अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 84 लाख 29 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं।
● 04 करोड़ 06 लाख 36 हजार से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है।