गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी ने किया स्वागत

लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को एक दिनी दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) पहुंच गए हैं. अमौसी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. अमित शाह लखनऊ में साइंस एवं फॉरेंसिक विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. वहीं, जानकारी ये भी है कि, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को देखने वे पीजीआई भी जा सकते हैं. वहीं, इस कार्यक्रम के बाद वे मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोपवे सहित अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

अमित शाह का शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक, सुबह 10.40 बजे लखनऊ पहुंचकर अमित शाह सरोजिनीनगर में सुबह 11 बजे स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास करेंगे. ये कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाह मिर्जापुर के लिए निकलेंगे. मिर्जापुर पहुंचने का समय दोपहर 2.40 बजे है. मिर्जापुर में गृह मंत्री सबसे पहले माँ विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के साथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा. सीएम योगी भी अमित शाह के साथ मिर्जापुर जाएंगे.

कल्याण सिंह को देखने पीजीआई भी जा सकते हैं
दूसरी तरफ, अमित शाह लखनऊ में कार्यक्रम के बाद संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को भी देखने जा सकते हैं. हालांकि, उनके कार्यक्रम में एसजीपीजीआई जाने का कोई जिक्र नहीं है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है.

गृहमंत्री जी के कर कमलों से उत्तर प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास हो रहा है,2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों का प्रदेश माना जाता था, माफियाओं का कब्जा था,उत्तर प्रदेश में 4 वर्षों के अंदर जो परिवर्तन हुआ है, वो गृह मंत्री जी की वजह से ही है,उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है-CM

उत्तर प्रदेश पुलिस अब नए सिरे से कार्य करती दिखाई दे रही है,इस दौरान उत्तर प्रदेश में पेशेवर माफियाओं और गैंगेस्टरों से 1584 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी। आज माफियाओं में डर का माहौल है,आज उत्तर प्रदेश के अंदर महिलाएं सुरक्षित हैं, नागरिक सुरक्षित हैं-CM

HM अमित शाह का सम्बोधन-

उत्तर प्रदेश में जिनको सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं, उनके कानों तक ‘भारत माता की जय’ की आवाज जानी चाहिए-HM

कोरोना काल के कारण लम्बे समय बाद मैं यूपी की भूमि पर आया हूं,स्व. बाल गंगाधर तिलक जी ने कहा था, आजादी मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, इस नारे ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला कर रख दी थी, मैं स्व. बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं-HM

उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आगे की पीढ़ियां देश का मान बढ़ाएं,पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है, महिलाएं असुरक्षित थीं, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं, माफियाओं का राज था,आज 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया-HM

भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए काम करती है, भ्रष्टाचारियों के दिल में योगी जी का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है,आज वैक्सीनेशन में यूपी देश में सबसे आगे है-HM

हमने कहा था शासन एक जाति के लिए नहीं, सबके लिए होगा,मोदी जी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे तो गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाई-HM भाजपा की सरकारें जातियों और परिवारों के आधार पर नहीं चलतीं, नजदीक के व्यक्तियों के लिए नहीं चलतीं-HM

Related Articles

Back to top button