सावन में बढ़ी ‘शिव Tattoo’ की डिमांड, दुकान पर युवक-युवतियों की लगी लंबी कतार
वाराणसी. भोले के नगरी काशी (Kashi) में सावन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. यहां शिव की भक्ति के अलग-अलग रंग देखने को मिलता है. इस बार शिव की भक्ति फैशन ट्रेंड में शामिल हो गई है. जिसके बाद शिव भक्ति टैटू (Tattoo) बनवा रहे हैं. ऐसे में टैटू के बाजारों में भगवान शिव समेत, त्रिशूल, डमरू,और ओम के परमानेंट टैटू बनवाने की डिमांड जोरों पर है. इस डिमांड को देखते हुए टैटू शॉप मालिकों ने सावन ऑफर की भी शुरुआत कर दी है.
आधुनिकता के इस जमाने में युवाओं में टैटू बनवाने का प्रचलन खासा जोरों पर है. युवा और युवती अलग-अलग डिजाइन के टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं. लेकिन महादेव की नगरी में चाहे लड़की हो या फिर लड़का वह महादेव के भक्ति के ही रंग में रंगे हुए रहते हैं. ऐसे में सावन के महीने में यह युवा महादेव के भक्ति अनोखे तरीके से कर रहे हैं. टैटू शॉप पर लगी लंबी कतार अपने बारी का इंतजार कर रही है. यहां आने वाले अधिकतर युवा अपने शरीर पर महादेव से संबंधित तस्वीर टैटू के रूप में बनवाना चाहते हैं. वह भी स्थाई तौर पर भाषा डिमांड में है.