28 अगस्त को पर्यावरण दिवस मनायेगी भारतीय मजदूर संघ
लखनऊ, प्रति वर्ष की भांति 28 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ पर्यावरण दिवस मनायेगी। पर्यावरण दिवस के कार्यक्रमों की योजना रचना के लिये मजदूर संघ के उत्तर प्रदेश के संगठनमंत्री रामनिवास ने शुक्रवार को लखनऊ में बैठक की।
पर्यावरण दिवस को लेकर हुई बैठक के बाद प्रदेश संगठनमंत्री रामनिवास ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) स्थापना काल 1955 से 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस के रुप में मनाता आ रहा है।
उन्होंने बताया कि 28 अगस्त 1787 को राजस्थान में खेजड़ी के पेड़ों की रक्षा करते हुये अमृता देवी ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। अमृता देवी के बलिदान दिवस को ही बीएमएस ने पर्यावरण दिवस के रुप में मनाना शुरु किया।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण दिवस पर बीएमएस की सभी इकाईयां गोष्ठियां, पौधरोपण, जागरुकता कार्यक्रम करेंगी। बैठक में कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी है। लखनऊ और प्रमुख महानगरों में बड़े कार्यक्रम की योजना है।