मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, कारोबार में उतार चढ़ाव की आशंका
नई दिल्ली, गुरुवार की तेजी के बाद आज शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। हालांकि शुरुआती कारोबारी में ही कुछ मिनट के लिए जिस तरह से बिकवाली का दबाव बना, उससे आज के दिन के कारोबार में भी लगातार उतार चढ़ाव होते रहने की आशंका बन गई है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 139.29 अंक की तेजी के साथ 52 हजार,792.36 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.15 अंक की उछाल के साथ 15 हजार,800.60 अंक के स्तर पर खुला।
भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने के बावजूद शुरुआती मिनट में हुई बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, दोनों ही जगहों पर सूचकांक नीचे की ओर लुढ़कने लगे। तेज गिरावट के कारण सेंसेक्स टॉप लेवल से 242.61 अंक गिरकर 52 हजार,555.39 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती मिनटों में 56.15 अंक की कमजोरी के साथ 15 हजार,744.85 के स्तर पहुंचा। इस तेज गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि अगले पांच मिनट में खरीदारी का दौर शुरु हुआ, जिसके कारण दोनों सूचकांक एक बार फिर उछलकर हरे निशान में पहुंच गए। शुरुआती मिनटों में ही बीएसई और एनएसई में जोरदार खरीद-बिक्री हो रही है, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी कभी हरे तो कभी लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं।
लगातार हो रहे इस तेज उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 15 मिनट के कारोबार के बाद 9.30 बजे 56.42 अंक की मजबूती के साथ 52 हजार,711.49 अंक के स्तर पर और निफ्टी 15.85 अंक उछल कर 15 हजार,794.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले के कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। लगातार हो रही लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 209.36 अंक की तेजी के साथ 52हजार,653.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 69.05 अंक चढ़कर 15हजार,778.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 218.93 अंक की मजबूती के साथ 0.42 फीसदी उछलकर 52 हजार,872 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 91 अंक चढ़ कर 15 हजार,869.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।